जयपुर,आक़िब ख़ान ने बताया कि इतवार 4 अप्रैल 2021 को सुबह़ 10 बजे मकतब का सालाना प्रोग्राम था जिस मैं 25 बच्चे और बच्चियों ने नाज़रा और 2 बच्चों ने ह़िफज़ क़ुरआन करीम पूरा किया शहर के उलमा और मुअज़्ज़ज़ लोगों ने शिरकत की ह़ज़रत मुफती इब्राहीम साह़ब ने बयान किया क़ारी अरशद साह़ब ने तिलावत की और शहर मुफती जनाब मुफती ज़ाकिर नोमानी साह़ब ने दुआ कराइ। अहले मोहल्ला ने सभी बच्चों को इनामात से नवाज़ा और हाफिज़ होने वाले बच्चों को साइकिलें इनाम मैं दीं लग भग पिछ्ले 20 साल से मौलाना शाहिद क़ासमी मस्जिद वह मदरसा कमेटी के सहयोग से यह प्रोग्राम करते आरहे हैं।