कोरोना संकट: आज वार्ड 72 मे नगर निगम की सफाई कर्मचारियों का मोहल्ला नला निल गरान व तिरंदाज़ान के लोगों ने अपने घरों.से फूलो की वर्षा कर स्वागत किया ।ओर जयपुर कि परम्परा के अनुसार हाजी शाहिद मोहम्मद पूर्व सदस्य राजस्थान हज कमेटी व हाजी मौहम्मद अली जी केद्वारा सभी को चुंदरी का साफा बांधा ओर गुलाब की माला पहनाकर स्वागत किया गया -देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के संकट से जूझ रहा है. संकट की इस घड़ी में हजारों-लाखों लोग ऐसे हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं. और देश की सेवा में जुटे हैं. फिर चाहे वो डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हों , स्वास्थकर्मी हो या फिर कोइ और आज इसी कड़ी मे कोरोना संकट के बीच लगातार काम कर रही जयपुर नगर निगम टीम का आज वार्ड 72 मे भव्य स्वागत किया गया । CSI संजय जी , विनोद इंस्पेक्टर ,भगवान जी , कमाल जी , दिन दयाल जी , अरशद जी व सूपरवाइजर लाल चांद जी का माला और साफा पेहनाकर स्वागत किया गया मोहल्ले वालों ने अपने घरों से इन योद्धाओं पर फूलो की वर्षा की वार्ड 72 के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर फारुक भाई नेता जी , गुलाम रसूल जी (गुल्लू भाई ) , मोहम्मद हाशिम जी सभी ने मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया ।
